Pages

Friday 8 May 2015

Differential to Elasticity

1 comments

41 Differential अवकल 
42 Differentiation अवकलन 
43 Dimension विमा 
44 Dimensional विमीय 
45 Dimensionless विमाहीन 
46 Direction दिशा 
47 Distributive विपरीत 
48 Dot Product बिंदु गुणनफल 
49 Each Other परस्पर 
50 Elasticity गुणांक 

Components to Difference

1 comments

31 Components घटक 
32 Constant नियतांक
33 conversion बदलना 
34 Corollary उपप्रमेय 
35 Cosine कोज्या 
36 Definite निश्चित 
37 Density घनत्व 
38 Derive व्युत्पन्न 
39 Devision भाग 
40 Difference अंतर 

By to Commutative

1 comments

21 By द्वारा
22 Calculation गणना
23 Calculus गणित
24 Cases स्थितियां 
25 Check परीक्षण करना 
26 Clock घड़ी 
27 Coefficient गुणांक
28 Coefficient Of lenear रेखीय प्रसार 
29 Coefficient Of Viscosity श्यानता गुणांक 
30 Commutative विनिमेय 

Answer to Both

1 comments

11 Answer उत्तर
12 Arc चाप 
13 Area क्षेत्रफल 
14 At Right Angle लम्बवत 
15 Atom परमाणु 
16 Atomic परमाणु 
17 Balance संतुलन 
18 Binomial दविपद
19 Boltzmanns Constant बोल्ट्समान नियतांक 
20 Both दोनों 

Monday 27 April 2015

Acceleration To Angular

0 comments

S. No. Technical Hindi 
1 Acceleration त्वरण 
2 Accurate यथार्थ 
3 Addition जोड़ना 
4 Algebra बीजगणित 
5 Among बीच में 
6 Analysis विश्लेषण 
7 Analytical Method गणितीय विधि 
8 And तथा या और 
9 Angle कोण 
10 Angular कोणीये 

































Sunday 26 April 2015

English से घबराएँ नहीं अपनाएं लेकिन Technical तौर पर - English और हिंदी के बीच का Bridge

2 comments
अक्सर ऐसा देखने को मिलता है जब भी Hindi Medium का Student , High School या इंटरमीडिएट पास करके, अपनी आगे की पढ़ाई करने के लिए अपने माध्यम को बदलता है. तो उसे बड़ी दिक्कत होती है सबसे बड़ी दिक्कत तो यही जो करीब 16 साल से Hindi में पढ़ता रहा हो. उसे अचानक इंग्लिश किताबों के बीच में आना पड़ता है. सवाल हल करना बाद में आता है , पहले वो प्रश्न ही नहीं समझ पाता जो पूछा गया है.. तो यहाँ कोई दिमाग की बात नहीं है. ये माध्यम की बात है. वहीँ उसके साथ में पढने वाले अंग्रेजी माध्यम से पढ़कर आये Student झट से सवाल को समझ लेते हैं. उत्तर देना न देना एक अलग बात है.

एक तो बच्चा घर से नया -नया आया  होता है..उसे नए माहोल , नए लोग, नयी हवाएं, नया रहन सहन, नया खाना पीना , नया उठाना बैठना. ऊपर से एक ये नयी दिक्कत हिंदी - इंग्लिश का नया माहौल . कहीं न कहीं वो अपने आपको कमतर आंकने लगता है जबकि ऐसा कतई नहीं होता . Concept उसके समझ आ रहा होता है. लेकिन वो नयी भाषा शैली में अपने को ढाल नहीं पाता. कई बार ऐसा भी देखने को मिला है . बच्चे इस डर से वो शहर छोड़ के चले जाते हैं. ऊपर से  माता  - पिता  का दबाव कि मेरा बेटा डॉक्टर- इंजीनियर बनने गया था ये क्या हुआ. जबकि बात बहुत छोटी सी है. सिर्फ और सिर्फ माध्यम .

इस तरह हम कई अच्छे बच्चे खो देते हैं. खैर .. ये कोई बहुत बड़ी बात नहीं है .

17 साल पहले जब मैं भी इस माहौल में आया था तो मुझे भी ढलने में वक़्त लगा था. अब आज बहुत हो चुका है B. Tech. किया  M. Tech. किया कम से कम मेरी नज़रों से 1000 बच्चे निकले जिन्हें मैंने पढ़ाया Engineering के बहुत सारे Subjects .

लेकिन मन के किसी कोने में ये बात रह गयी कि इस परेशानी को बड़ी आसानी से दूर किया जा सकता है. बहुत बड़ी Dictionary पढ़ने कि जरूरत नहीं सिर्फ और सिर्फ उन शब्दों को जान लिया जाए जो Technical हैं. 

2015 में फिर उस उम्र के Student से टकराने का मौका मिला जिस उम्र में, मैं कभी आया था. Kartikay मेरे छोटे भाई जैसा है. और मुझे जिम्मेदारी दी गयी कि इसकी हर संभव मदद कि जाए . तो Kartikay कि सबसे पहली दिक्कत यही निकली माध्यम वाली . फिर सोचा क्यूँ न इस दिक्कत को दूर किया जाए.

तो हमने उन शब्दों कि एक Dictionary तैयार कर दी है. जो अक्सर हमें सुनने और पढ़ने को मिलते हैं.
यक़ीनन ये पूरी मेहनत कार्तिकेय  की है. मैंने बस रास्ता भर दिखाया है. और ये Site तैयार की है. ताकि वो , उनके मित्र, और उन जैसे तमाम Students इस डर से बच  जाएँ.

आपके सुझावों का हमें इंतज़ार रहेगा और अगर आप कोई कमी नोटिस करें तो हमें जरूर लिखें .

Techidiction

आप हमें इस मेल आई डी. पर मेल कर सकते हैं .
each.every@gmail.com



आपका
शाहिद मंसूरी और कार्तिकेय सिंह